आजकल के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है :- पढ़ाई कैसे करें
पढ़ाई कैसे करें के लिए जरूरी नहीं है 10 घंटे पढ़ा जाए तो आखिर जरूरी क्या है और क्या समस्याएं आती है तो आइए जानते हैं।
जब एक विद्यार्थी पढ़ने बैठता है तो उसे कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि :-
- तुरंत मन ऊब जाना,
- पढ़ने के बीच अलग-अलग ख्याल आना,
- पढ़ने में एकाग्रता की कमी
- विषय का चयन करने में समस्या
- स्वाध्याय में तकलीफ
अगर आपको भी ऊपर जैसी कोई भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो घबराइए मत हम आपके सामने यही बताने वाले हैं कि आखिर लंबी देर पढ़ाई कैसे करें ?
पढ़ाई शुरू करने से पहले आप नीचे दिए गए कुछ कार्यों को कर लंबी देर पढ़ सकते हैं:-
- पढ़ने बैठने से पहले अपने हाथ, मुंह और पैर को अच्छे से धो लें , इससे आपको पढ़ते वक्त नींद नहीं आएगी।
- हमेशा टेबल और कुर्सी पर बैठकर पढ़ने का प्रयास करें।
- कभी भी लेट कर पढ़ाई ना करें।
- पढ़ते वक्त अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड पर रखें।
- हो सके तो शांत जगह का चयन करें जहां आपको पढ़ने में कोई बाधा ना हो।
- ज्यादा किताबें लेकर एक साथ पढ़ने ना बैठे इससे आपको किसी एक विषय पर फोकस करने में दिक्कत आ सकती है।
- स्वाध्याय के लिए सिलेबस का पूर्ण ज्ञान रखें।
- अगर आप पढ़ने से ज्यादा लिखने में रुचि रखते हैं तो अध्यापक के द्वारा बढ़ाए गए पाठ को खुद से लिखने का प्रयास करें।
- बार-बार यह मत सोचें कि पढ़ाई कैसे करें ?
- अपने अध्यापक को पढ़ने बैठने से पहले सूचित कर दें ताकि वह आपको बीच में कोई काम याद ना दिला दें।
- अगर आप संगीत से बाधित नहीं होते हैं तो धीमा संगीत सुनें इससे आपको पढ़ने में आसानी होगी, पर याद रहे जब आप किसी पाठ को याद कर रहे हो तो संगीत का चयन बिल्कुल ना करें।
तो ऊपर दिए गए कुछ बिंदुओं के जरिए आपने यह अंदाजा लगा लिया होगा की लंबी देर तक पढ़ाई कैसे करें ?
अंततः --
- हमने जाना की पढ़ाई कैसे करें ?
- विषय का चयन कैसे करें
- पढ़ते वक्त क्या करें और क्या ना करें
- पढ़ाई कैसे करें के लिए हम क्या कर सकते हैं
0 टिप्पणियाँ