आज हम आप लोगों के सामने एक बहुत ही interesting topic लेकर आए है कि How to Learn English या अंग्रेजी कैसे सीखें ।
तो चलिए शुरू करते हैं की आखिर अंग्रेजी कैसे सीखें , how to learn English ।
आज के युग में अंग्रेजी सीखना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि बिना अंग्रेजी के आजकल शर्मिंदगी सी महसूस होती है तो यहां से जरूरी हो जाता है कि आपको अंग्रेजी की थोड़ी बहुत तो जानकारी होनी ही चाहिए।
पर हो सकता है आप किसी गांव से Belong करते हों, या आपने अपनी प्रारंभिक शिक्षा किसी Government Schools से की हो ।
पर घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप धाराप्रवाह ना सही तो अंग्रेजी का आधारभूत ज्ञान जरूर पा लेंगे।
कहते हैं कुछ सीखने के लिए लगन बहुत जरूरी होता है, बिना लगन के चीजें सीखने में कठिनाइयां होती है ।
अंग्रेजी बहुत ज्यादा कठिन नहीं है बस आपको निरंतर अभ्यास करना है और नीचे दिए गए कुछ Steps को follow करने हैं ।
तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक How to Learn English ......
कोई भी काम को करने के लिए Strategy बनाना जरूरी होता है।
तो चलिए आपको बताते है कुछ Points के बारे में :-
- अंग्रेजी को अपना Daily Routine में शामिल कर लें ।
- मन से यह भ्रम निकाल दे कि यह बहुत कठिन है ।
- प्रतिदिन 10 नए अंग्रेजी शब्दों का हिंदी अर्थ निकाल कर उसे याद करें।
- एक नोटबुक ले एवं उसमें प्रतिदिन याद किए शब्दों का Self Practice करें।
- हो सके तो एक Translation की किताब खरीद लें एवं उससे प्रतिदिन एक अध्याय बनाने का प्रयास करें।
- हो सके तो एक Dictionary जरूर खरीद लें, अगर आप अपने आस पास कोई ऐसा इंग्लिश शब्द सुनते है जिसका आप हिंदी अर्थ नहीं जानते हैं तो घर आकर उसका अर्थ जानने का प्रयास करें।
- मन में लाज की भावना ना रखें ।
- सीखने की कोई उम्र नहीं होती कभी भी कुछ भी सीखा जा सकता है।
- आप YouTube की मदद से भी कुछ वीडियोस देख कर अंग्रेजी सीख सकते हैं।
आखिरकार :-
- हमने जाना की How to Learn English , कुछ Strategy के बारे में जाना ।
- निरंतर किन अभ्यासों को कर के हम English जल्दी सीख सकते हैं।
- आप Dounlingo , The British Council , जैसे कुछ Apps का प्रयोग कर English सीखनेे में मदद लेेे सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ