तो जैसा कि आप लोगों ने Heading से ही जान लिया होगा कि आज हम लोग बात करने वाले हैं, Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं…..
दरअसल Instagram एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है जहां पर आप अपने विचारों को तस्वीरों को साझा कर अच्छी खासी Popularity पा सकते हैं | परंतु इसके लिए सबसे जरूरी हो जाता है कि आपके पास अच्छे खासे Followers होनी चाहिए | परंतु आज के दिनों में सबसे बड़ी दिक्कत है, कि आखिर Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं |
Instagram अब एक जरिया बन गया है अपने दैनिक गतिविधियों और तस्वीरों को साझा कर, Social Media मैं चर्चा में बने रहने के लिए | आजकल तो लोग Instagram से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं| परंतु इन सभी के लिए Followers का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि audience ही आपकी कमाई का जरिया होता है चाहे वो कोई भी Plateform क्यों ना हो | तो चलिए जानते हैं और शुरू करते हैं आज का यह खास Topic…….
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं…..
तो आज के टॉपिक में हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे Tricks जिसका उपयोग कर आज बहुत लोग अपनी followers को बढ़ा रहे हैं | हालांकि इनमें बहुत सारे paid methods भी शामिल है, परंतु हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ free के tricks जिनकी मदद से आप अपने followers को बढ़ा सकते हैं | क्योंकि paid methods मैं बहुत सारे fraud होते हैं, और आपको fake followers देते हैं, जो कि कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं और ऐसे sites आपकी व्यक्तिगत जानकारी को चुराने के साथ-साथ आपका पैसा लेकर भाग जाते हैं | तो मैं नहीं चाहूंगा कि आपको वैसे methods बताऊं जिससे आपको नुकसान हो |
तो चलिए देखते हैं कुछ free के methods जिनकी मदद से आप Real Followers पा सकते हैं, और आपकी popularity भी बढ़ेगी |
- Image & Bio :-
Instagram जैसी Popular site पर आपका real दिखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है| क्योंकि कोई भी आपके अकाउंट को तभी फॉलो करता है जब आप real दिखते हैं | तो इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है आपका INSTAGRAM DP, जी हां दोस्तों अगर आपकी प्रोफाइल पिक्चर साफ और वास्तविक दिखेगी, तो लोग आप पर भरोसा करेंगे और आपके अकाउंट को FOLLOW करेंगे|
तो हमेशा अपनी वास्तविक और स्पष्ट DP लगाएं| DP के साथ-साथ आपका BIO भी आकर्षक होना चाहिए जो देखने वालों को पसंद आए, इसके लिए आप GOOGLE से अच्छे-अच्छे BIO को Copy कर अपने अकाउंट में लगा सकते हैं |
- Regular Post :-
Instagram पर आप तभी आप अच्छे followers पा सकते हैं, जब आप उस पर regular post डालते रहेंगे | क्योंकि इससे आप का अकाउंट वास्तविक दिखता है और प्रतिदिन पोस्ट करने या एक्टिव रहने से आप अपनी छवि बनाने में कारगर होंगे | इसीलिए Instagram पर followers बढ़ाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण step है |
- Follow Popular Accounts :-
इंस्टाग्राम पर हमेशा popular अकाउंट को फॉलो करें, इससे आपकी छवि उत्कृष्ट बनेगी | Cristiano Ronaldo एवं Leonel Messi जैसों के accounts को फॉलो कर आप अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं, इससे उनके फैंस आपको भी उनका एक फैन समझेंगे और आपको follow back करेंगे |
- Use Trending Topics & Hashtags :-
हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Trending Topics पर पोस्ट करें, इसके लिए आप Google Trend नाम के एक tool का मदद ले सकते हैं | और हमेशा अपने post में Trending Hashtags का उपयोग जरूर से जरूर करें, इससे आपका पोस्ट Instagram के touch में रहेगा |
- Facebook and Privacy :-
हो सके तो अपने Instagram अकाउंट को Facebook से link जरूर करें, इससे आपके facebook friends भी आपके instagram account पर आसानी से आ सकेंगे और फॉलो कर सकेंगे |
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हो सके तो public ही रखें | इससे आपके अकाउंट पर आने वाले users को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा |
- Third Party Websites :-
आपने youtube और google पर कई ऐसे sites के बारे में सुना होगा या देखा भी होगा कि यह followers बढ़ाते हैं, परंतु मेरी माने तो ऐसे third party साइट्स से दूर रहने में ही भलाई है |
हालांकि आप उन वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो passwords की मांग नहीं करते | होते तो यह भी उतने secure नहीं है, परंतु अगर आपको followers पाने की तलब लगी है, तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं |
- Third Party Apps :-
आप Play Store पर उपलब्ध कुछ विश्वसनीय Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं, परंतु ध्यान रहे कि आपको अपना password शेयर नहीं करना है | इससे यह आपके अकाउंट का access ले लेते हैं, एवं उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकते हैं | कभी भी Paid Services का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि मुझे पता है अगर आप यह मेरा आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो अवश्य ही आप कुछ विश्वास और उम्मीद के साथ आए होंगे | तो हमेशा ऊपर बताए गए genuine तरीकों का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि यह पूरी तरह legal है और आपके अकाउंट पर कोई असर नहीं पड़ता है |
चलते- चलते ……..
- तो आज हमने जाना कि कुछ genuine तरीकों के बारे में, जिससे हम अपने Instagram पर followers बढ़ा सकते हैं |
- यह सभी तरीके बिल्कुल legal हैं, इनसे आपके account पर कोई risk नहीं आएगा |
- हमेशा Third Party Sites का उपयोग करते समय password ना देने का ध्यान रखना है |
0 टिप्पणियाँ