ऑनलाइन अपना बिजली बिल check करना आज हर कोई चाहता है, परंतु सभी को इसके बारे में जानकारी नहीं होती कि आखिर वह कैसे अपना बिजली बिल check कर सकता है | और उसकी भुगतान भी कर सकता है |
हर किसी का अधिकार होता है, कि वह अपने संबंधित कोई भी जानकारी से वंचित नहीं रहना चाहिए |
दरअसल कुछ समय पहले यह उतना आसान नहीं था, जितना आजकल हो गया है | पहले जाकर या तो दफ्तरों में बिल भुगतान करना पड़ता था, या आसपास के किसी agent के माध्यम से इसे देना होता था | परंतु अब यह बिल्कुल आसान हो गया है, आप चाहे तो घर बैठे अपने बिजली बिल का जांच कर सकते हैं और उसे भुगतान भी कर सकते हैं | परंतु अभी भी समस्या वही है की आखिर ONLINE बिजली बिल CHECK कैसे करें |
तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे किसी computer ,laptop या मोबाइल फोन की मदद से अपना बिजली बिल online देख सकते हैं| घबराइए मत यह ज्यादा कठिन नहीं होगा जितना आप सोच रहे हैं | हम आपको पूरी इत्मीनान से समझाएंगे और on screen proof भी दिखाएंगे कि कैसे आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं|
हम पहले आपको किसी एक राज्य के एक उपभोक्ता का बिजली बिल जांच कर बताएंगे, पुनः आपको कुछ राज्यों के बिजली बिल जांच के links भी दे देंगे जिसकी मदद से आप उस राज्य में बैठे अपना बिजली बिल जांच कर सकते हैं |
चलिए शुरू करते हैं आज का यह interesting and knowledgeable topic…… आखिर ONLINE बिजली बिल CHECK कैसे करें |
सबसे पहले हम आपको बिहार राज्य के किसी एक उपभोक्ता का बिजली बिल जांच करेंगे और उसका पूरा process जानेंगे, ताकि आप भी अपना बिजली बिल उसी तरह जान सके |
दरअसल बिहार राज्य में बिजली विभाग का दो बोर्ड है, NBPDCL और SBPDCL । उत्तरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए NBPDCL तथा दक्षिणी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए SBPDCL, परंतु इनमें बिजली बिल जांच करने का तरीका बिल्कुल समान है, क्योंकि ये दोनों साइट बिल्कुल एक समान है । तो आज हम आपको बताएंगे NBPDCL के एक उपभोक्ता का बिजली बिल हम कैसे जांच कर सकते है, और इसके लिए क्या जरूरी कागजात एवं जानकारी है ।।
बिजली बिल जांच करने के महत्वपूर्ण steps :-
सबसे पहले अपने बिजली बोर्ड के official site पर पहुंच जाना है, जैसे कि मैं NBPDCL एक उपभोक्ता का बिजली बिल जांच करने वाला हूं तो मैं उसके OFFICIAL SITE पर पहुंच जाऊंगा | आप चाहे तो, अगर आप भी NBPDCL के उपभोक्ता हैं, तो नीचे के LINK द्वारा आप भी वहां पहुंच सकते हैं |
वहां जाकर आपको VIEW BILL का विकल्प खोजना है, हालांकि मैं आपको कुछ BOARDS के LINK दे दूंगा, जहां से आप सीधे उस पोर्टल पर REDIRECT हो जाएंगे | आप को खोजने की तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी |
वहां जाकर आपको अपना CONSUMER NUMBER डालना होगा, जो आप अपने पुराने किसी बिजली के बिल से नीचे दिए गए तस्वीर के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं |
CONSUMER NUMBER डालने के पश्चात आपको VIEW BILL वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा । वहां से आपको एक नए page पर भेजा जाएगा जहां आपका बिल मौजूद होगा ।
आप चाहें तो उसे वहां से DOWNLOAD भी कर सकते है, या उसे अपने UPI के द्वारा भुगतान भी कर सकते हैं ।
बिजली बिल जांच करने का तरीका :-
पहले आप पोर्टल पर जाएं
VIEW BILL पर या विद्युत विपत्र राशि देखने वाले बटन पर क्लिक करें ।
अपना CONSUMER ID ( CA NUMBER ) डालें।
आपका बिल प्रस्तुत है ।
कुछ प्रमुख राज्यों के बिजली बोर्ड का नाम तथा उनके VIEW BILL के लिए DIRECT LINK :-
बिजली बिल जांच करते समय ध्यान रखने योग्य बातें :-
- आप ऊपर दिए गए राज्यों के लिए पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से तो आसानी से पहुंच जाएंगे, परंतु ऐसा हो सकता है कि वहां आपके सामने एक भिन्न दिखने वाला पेज खुले, पर उसे देख कर आपको घबराना नहीं है क्योंकि सभी राज्यों के साइट अलग-अलग DEVELOPERS द्वारा बनाए जाते हैं |
- ऐसा हो सकता है कि लिंक के माध्यम से आप जिस पेज पर पहुंचे, वहां आपको CONSUMER ID के बजाय USER LOGIN का ऑप्शन दिखे |
- हो सकता है आपने पहले या आपके उपभोक्ता सहायक नहीं आपके लिए USER ID बना के रखी हो तो आप सीधे LOGIN कर सकते हैं |
- आपको अपने पंजीकृत MOBILE NUMBER से एक नया USER ID बना लेना है |
- नया USER बनने के साथ ही आप अपने बोर्ड पर पंजीकृत हो जाएंगे |
- पंजीकरण की प्रक्रिया बिल्कुल आसान होती है |
हमने जाना,
- आखिर ONLINE अपना बिजली बिल कैसे जांच करें |
- बिजली बिल जाने के लिए जरूरी क्या है ?
- विभिन्न राज्यों के बिजली बोर्ड के नाम |
- बिजली बोर्ड के जोन का नाम |
- उन ZONE तक पहुंचने का विभिन्न LINK REDIRECTION |
0 टिप्पणियाँ