राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आज हम आपके सामने एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने वाले हैं, जिसका नाम है राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, हलांकि इसके बारे में कम ही लोगों को पता है । तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार है क्या , इसको कैसे प्राप्त किया जा सकता है, एवम् इसकी मान्यता क्या है और यह किसके द्वारा प्रदान किया जा सकता है एवं इसके लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे । 

शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और उद्योग के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है। .



राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार है क्या ??


भारत में प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में काम करने वाले मेधावी शिक्षकों को सार्वजनिक मान्यता देने के लिए हर साल 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षकों को एक पुरस्कार दिया जाता है, उसे ही राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार कहा जाता है।


विश्वविद्यालय शिक्षक के लिए इसी तरह की मान्यता 2015 में प्रेरित शिक्षक मान्यता के रूप में स्था हैं, जिनमें से 20 पुरस्कार संस्कृत, फारसी और अरबी शिक्षकों के लिए आरक्षितपित की गई है। 1958 में स्थापित यह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में, 366 पुरस्कार हैं।

 

प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र/संगठन में शिक्षकों की संख्या के आधार पर एक निर्धारित कोटा होता है। इस योजना में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के शिक्षक भी शामिल हैं जिनमें विदेशों में स्थित स्वतंत्र संबद्ध स्कूलों के शिक्षक, आईसीएससीई, सैनिक स्कूल, केवीएस, एनवीएस, सीटीएसए और परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी द्वारा संचालित स्कूल शामिल हैं।


Free में Logo कैसे बनाएं

यह किन्हे दिया जाता है ??


निम्नलिखित श्रेणियों के तहत मान्यता प्राप्त प्राथमिक / मध्य / उच्च / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत स्कूल शिक्षक और स्कूलों के प्रमुख इस  राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने के योग्य हैं :


  1. राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन द्वारा संचालित स्कूल, स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूल, राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल। और यूटी प्रशासन।

  2. केंद्र सरकार स्कूल यानी केंद्रीय विद्यालय (KV), जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV), रक्षा मंत्रालय (MOD) द्वारा संचालित सैनिक स्कूल, परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी (AEES) द्वारा संचालित स्कूल और जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) .

  3. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूल (उपरोक्त (1) और (2) के अलावा...

  4. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) से संबद्ध स्कूल (उपरोक्त (1), (2) और (3) के अलावा)


कौन इसकी पात्रता नहीं रखते ??


राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, यह जानने से महत्वपुर्ण है यह जानना कि कौन इसके आवेदन की पात्रता रखते हैं ।

  • आम तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं, लेकिन उन शिक्षकों पर विचार किया जा सकता है जिन्होंने किसी एक कैलेंडर वर्ष के एक हिस्से में सेवा की है (कम से कम चार महीने यानी 30 अप्रैल तक जिस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार संबंधित हैं) पर विचार किया जा सकता है यदि वे अन्य सभी शर्तों को पूरा करते हैं।


  • शैक्षिक प्रशासक, शिक्षा निरीक्षक और प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारी इन पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं।


  • शिक्षक / प्रधानाध्यापक को ट्यूशन में लिप्त नहीं होना चाहिए।


  • केवल नियमित शिक्षक और स्कूल प्रमुख ही पात्र होंगे।


  • संविदा शिक्षक एवं शिक्षा मित्र पात्र नहीं होंगे।


ONLINE बिजली बिल CHECK कैसे करें

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिये ऑनलाइन आवेदन संबंधित दिनांक सूची !

  1.  1 जून 2021 से  30 जून 2021

शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने और स्व-नामांकन हेतु वेब-पोर्टल खुल जाएगा ।।

  1. 1 जुलाई 2021 से 15 जुलाई 2021

जिला चयन समिति के नामांकन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य चयन समिति को अग्रेषित किए जाएंगे

  1. 16 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021

राज्य चयन समिति/संगठन चयन समिति की शॉर्टलिस्ट स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी को अग्रेषित की जाएगी ...

  1. 2 अगस्त 2021

MoE द्वारा सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को national jury के समक्ष प्रस्तुतीकरण करने के लिए सूचना जारी की जाएगी (या NCERT  में सामान्य वर्षों की तरह भौतिक मोड में या 2020 में ऑनलाइन की तरह ऑनलाइन के माध्यम से)
  1.    5 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2021

जूरी द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।

  1.    16 अगस्त 2021

इंडिपेंडेंट नेशनल द्वारा नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा ।।

  1. 18 अगस्त 2021

माननीय शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद चयनित उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा ।

  1. 4 एवम् 5 सितंबर 2021

रिहर्सल और पुरस्कार समारोह का आयोजन ।।

इस पुरस्कार को पाने के लिये जरूरी क्या है ??

 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिये ऑनलाइन आवेदन करने से पुर्व यह जानना आवश्यक है कि इसमें आवेदन के लिये जरूरी क्या है ......


पुरस्कार के लिए निम्नलिखित श्रेणियों के शिक्षकों पर विचार किया जाता है :


  • विकलांग शिक्षक जो नियमित विद्यालयों में कार्यरत हैं और अपनी नियमित सेवा से समाज कल्याण हेतु कार्यरत हैं।


  • वैसे विशेष शिक्षक या प्रशिक्षित सामान्य शिक्षक जिन्होंने समावेशी शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य किया हो एवम् अपने शिक्षण शैली से प्रभावी हो।


आवेदन और चयन की प्रक्रिया:

आप  राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिये ऑनलाइन आवेदन नीचे दिये उसके Web Portal से कर सकते हैं ...


i) आवेदक ऑनलाइन Web Portal (Click Here) के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं।


ii) शिक्षा मंत्रालय पोर्टल में समय पर प्रवेश और पोर्टल विकास एजेंसी के माध्यम से पोर्टल में डेटा प्रविष्टि के दौरान तकनीकी और परिचालन संबंधी मुद्दों के समाधान के संबंध में राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के साथ समन्वय सुनिश्चित करती है ।


iii) पोर्टल के विकास और रखरखाव का पूरा खर्च शिक्षा मंत्रालय उठाता है।


iv) राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों के मामले में, शिक्षक और स्कूलों के प्रमुख स्वयं निर्धारित कट-ऑफ तिथि से पहले वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर सीधे आवेदन कर सकते हैं।


v) प्रत्येक आवेदक को प्रवेश प्रपत्र के साथ एक पोर्टफोलियो ऑनलाइन जमा करना होगा। पोर्टफोलियो में प्रासंगिक सहायक सामग्री जैसे दस्तावेज, उपकरण, गतिविधियों की रिपोर्ट, क्षेत्र का दौरा, फोटो, ऑडियो या वीडियो आदि शामिल होंगे।


vi) आवेदक द्वारा वचन: प्रत्येक आवेदक को यह वचन देना होगा कि प्रस्तुत की गई सभी जानकारी/डेटा उसके ज्ञान के अनुसार सही है और यदि बाद की किसी तारीख में कुछ भी असत्य पाया जाता है तो वह इसके लिए उत्तरदायी होगा/होगी।

 

एक नजर इधर भी :-

प्रकाश का परावर्तन

ONLINE बिजली बिल CHECK कैसे करें

Free में Logo कैसे बनाएं

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

  1. बेहद ही सटीक एवं विस्तृत जानकारी। इससे योग्य शिक्षकों का उत्साहवर्धन जरूर होगा।

    जवाब देंहटाएं

© 2022 Blog Adda News All Rights Reversed