Airtel का data कैसे check करें

 अगर आपको भी Airtel का data कैसे check  करें के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो हम आज आपको पूरी तरह निश्चिंत कर देंगे जिसके बाद आपको किसी अन्य जगह इस बात की तलाश नहीं करनी पड़ेगी किया कि Airtel का डाटा कैसे चेक करें | दोस्तों अगर आप एक Airtelउपयोगकर्ता हैं तो आपको तो यह जानना जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप अपने इस्तेमाल पर नियंत्रण नहीं कर पाते हैं , किसी भी सिम का डाटा बैलेंस चेक करना हर कोई चाहता है। 

संबंधित लेख : Fastag क्या है । Fastag balance check कैसे करें ।

airtel-data-balance-check

चुकी Airtelआज भारत की एक बहुत बड़ी टेलकम कंपनी के रूप में उभरकर सामने आ रही है। जिसके वजह से इसके users में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। और इसका एक और बड़ा वजह है और वह है इसका अच्छा डाटा स्पीड और बेहतर अनुभव जो ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करता है।चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा कैसे कर सकते हैं | 

Airtel का data balance  कैसे check करें

Airtel का डाटा बैलेंस हम दो तरीके से चेक कर सकते हैं,  और आज हम आपको उन दोनों के बारे में  बताएंगे जैसे आप आसानी से अपने Airtel सिम का डाटा बैलेंस चेक कर पाएंगे | पहला  तरीका तो यह है कि आप अपने मोबाइल में यूएसएसडी कोड टाइप करें और अपना डाटा बैलेंस जान लें और दूसरा एक ऐप का उपयोग कर अपने मोबाइल का माफ कीजिएगा सिम का डाटा बैलेंस चेक कर ले| 

हालांकि  पहला तरीका आप किसी भी मोबाइल में यूज कर सकते हैं,   चाहे वह एंड्रॉयड फोन  हो या कोई फीचर फोन, आप दोनों मैं पहले तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं |  क्योंकि आप किसी भी मोबाइल में USSD CODE  टाइप कर उसे भेज सकते हैं |

 दूसरा तरीका APP  डाउनलोड करने का है जो कि आप केवल एंड्राइड फोन में कर सकते हैं क्योंकि आपको तो पता है कि फीचर फोन में आप ऐप इंस्टॉल नहीं कर सकते |

USSD CODE से Airtel का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

 दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया आपको कि आप इस तरीके का इस्तेमाल अपने फीचर फोन के साथ-साथ एंड्रॉयड फोन में भी कर सकते हैं परंतु उसके लिए आ जाना जरूरी होता है कि आखिर  किस  कोड का इस्तेमाल और अपना डाटा बैलेंस जानना है | 

दोस्तों दरअसल ussd code  के माध्यम से Airtel का डाटा बैलेंस जानने का तरीका  थोड़ा सा अलग है क्योंकि यह आपके सिम पर निर्भर करता है,  अब आप बोलेंगे कि हम तो केवल Airtel का डाटा बैलेंस चेक करने के बारे में जान रहे हैं तो दूसरे सिम की बात कहां से आ गई |  तो मैं आपके इस कन्फ्यूजन का उत्तर दे दूं Airtel सिम भी 2G, 3G,  एवं 4G Varient  मैं आता है,  हां यह अलग बात है कि अब 2g  और 3G  का इस्तेमाल कम आदमी करते हैं परंतु इन सब का भी हम आपको डाटा बैलेंस चेक करना बताएंगे |

थोडा हटके : WhatsApp पर अपना last seen कैसे छिपाएं 

 2G सिम में Airtel का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

 दोस्तों अगर आप अभी भी 2G सिम यूज कर रहे हैं  और अपने सिम का डाटा बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो घबराइए मत क्योंकि आप आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने डायल पैड पर केवल एक USSD CODE को टाइप करना होगा,  जो नीचे दिया गया है उसके बाद आप आसानी से अपने 2G सिम में भी Airtel का डाटा बैलेंस चेक कर  पाएंगे |

 USSD CODE : *123*10#

3G सिम में Airtel का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

 अगर आपका Airtel सिम 3G  है और आप अपना डाटा  बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको भी एक नीचे दिए गए कौन को बस अपने डायल पैड में टाइप करना है जिसके बाद आप आसानी से अपने Airtel सिम का डाटा बैलेंस जान पाएंगे |

USSD CODE : *123*11#

4G सिम में Airtel का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

 हालांकि आज तो सभी ज्यादातर लोग 4G सिम का इस्तेमाल करते हैं इसी वजह से  सबसे ज्यादा  जरूरी यही  जानना होता है कि आखिर 4G सिम में Airtel का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें |  और अगर आप ही USSD CODE  के माध्यम से अपने 4G में भी डाटा बैलेंस जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए CODE को टाइप कर आसानी से अपना डाटा बैलेंस जान सकते हैं | 

 USSD CODE : *125*1541#

Airtel App  की मदद से Airtel का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

 हमने ऊपर जाना कि कैसे USSD code  और टाइप कर हम अपना डाटा बैलेंस जान सकते हैं परंतु अगर आप एक एंड्राइड फोन उपयोग करता है और बार-बार USSD Code  टाइप करना नहीं चाहते तो आप एक app  की मदद से भी यह जान सकते हैं |  उस ऐप का नाम है Airtel Thanks app  आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं परंतु अगर आप वहां जाकर इसे खोजने में परेशान होते हैं तो नीचे दिए गए क्लिक बटन से आप सीधे वहां पर पहुंच जाएंगे | 

उस ऐप को डाउनलोड करने के बाद बस आपको अपने एयरटेल नंबर से उस ऐप में लॉग इन करना होगा और उसके बाद जब भी आप उसे आपको खोलेंगे आपके सामने ही आप का बचा हुआ डाटा बैलेंस आपको पता चल जाएगा एवं आपको कोई यूएसएसडी को टाइप करना  नहीं पड़ेगा | 

Airtel Internet Balance heck

Airtel Internet Balance Check = *121*2#

2G internet Balance Check= *123*10# or *123*21#

3G Internet Balance Check= *123*197# or *129*08# (New Code)

4G Internet Balance Check= *123*19# or *123*191#

चलते चलते

तो जैसा कि हमने आज आपको बताया कि कैसे आप अपने Airtel सिम का डाटा बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं,  हमने आपको 2 तरीके बताएं |  जिसमें पहला तरीका USSD Code  को टाइप करने का है तो वही दूसरा तरीका एक ऐप को डाउनलोड करने का है |  आप अपने जरूरत के मुताबिक से किसी एक तरीके का चयन कर सकते हैं जो आपको सही लगे |  इसके साथ ही अगर आप अपने अकाउंट नंबर से अपना बैंक बैलेंस जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप जान सकते हैं : 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

© 2022 Blog Adda News All Rights Reversed