ऐप डाउनलोड कैसे करें, प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कैसे करे, apk की मदद से ऐप कैसे डाउनलोड करें जैसी तमाम समस्याओं का हम आज आपको समाधान बताने जा रहे हैं क्योंकि इसके विषय में आप आए दिन खोजते रहते हैं । जिन्होंने नया एंड्रॉयड फोन लिया है इस समस्या के सबसे बड़े शिकार होते हैं और वह जल्दी से ऐप डाउनलोड नहीं कर पाते हैं , उन्हें पता नहीं होता क्या कि प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कैसे करें । परंतु आज का आर्टिकल पढ़ने के बाद आप बिल्कुल निश्चिंत हो जाएंगे और आपको खोजना नहीं पड़ेगा ऐप डाउनलोड कैसे करें ।
आजकल तो दुनिया इतनी विकसित हो चुकी है की आपको सारी apps प्ले स्टोर पर मिल जाते हैं और आप उसे वहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, परंतु उनका क्या जो इसमें नए है उनके लिए भी तो कुछ जरूरत है । कोई नया एंड्राइड फोन लिए हैं और उसमें ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उनके लिए play store सबसे अच्छा है क्योंकि यहां आपकी जरूरत की सभी ऐप्स मिल जाती है । और आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा app प्ले स्टोर से ही डाउनलोड किए जाते हैं | इसीलिए हम आपको बताएंगे play store से एप डाउनलोड कैसे करें,या अपने एंड्राइड मोबाइल में एप डाउनलोड कैसे करें |
थोडा हटके : मोबाइल फोन में फोटो का साइज कम कैसे करें
android mobile में एप डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों दरअसल एंड्राइड मोबाइल में एप डाउनलोड करने के लिए 2 तरीके होते हैं, पहला तो यह की आप किसी वेबसाइट से उस ऐप का apk file डाउनलोड कर ले, और उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले | और दूसरा प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर ले | दोनों तरीके बिल्कुल genuine है और इस्तेमाल भी किया जाता है, पर एक बात का ध्यान रखना पड़ता है कि अगर आप apk file डाउनलोड कर रहे हैं, तो उसे हमेशा official site से ही करें, क्योंकि दूसरे-तीसरे site से आपको bug जैसे समस्याएं देखने को मिल सकती है जो आपके लिए हानिकारक है|
Apk माध्यम से ऐप डाउनलोड कैसे करें | How to install app through apk file
apk माध्यम से ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं |
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करें |
- अब अपने ब्राउज़र में उस app का नाम टाइप करें और उसके अंत में apk file download लगा दे | उदाहरण के लिए जैसे हमे facebook का apk file डाउनलोड करना है तो हम टाइप करेंगे : facebook apk file download |
- उसके बाद सबसे ऊपर वाली साइट से आप उस एपीके फाइल को download कर सकते हैं |
- अब आपके मोबाइल में उस ऐप का apk फाइल डाउनलोड हो गया है|
- उस apk को install करने के लिए आपको उस apk fileजहां डाउनलोड हुआ है पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने install का विकल्प आएगा परंतु जैसे ही आप उसको click करेंगे वह आपको एक नए पेज पर redirect करेगा जहां से आपको अपने सेटिंग से unknown sources को ऑन कर देना है | आपका ऐप डाउनलोड हो जाएगा |
Play store से ऐप डाउनलोड कैसे करें, How to install app through play store
Play store से ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होती है :
- Internet connection
- Gmail account
अगर आपके पास एक अच्छा internet connection है तो प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना आपके लिए आसान हो जाता है क्योंकि इसकी प्रक्रिया जल्दी से पूरी हो जाती है और आपको ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ता | परंतु internet connection से भी ज्यादा जरूरी चीज है : gmail account | क्योंकि इसके बिना play store से ऐप डाउनलोड करना बिल्कुल भी संभव नहीं है | तो आप ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :
- सबसे पहले play store खोलें |
- उसके बाद अपनी email idऔर password से इसमें login कर ले |
- उसके बाद ऊपर दिए गए search icon पर क्लिक करें |
- अब आप उस ऐप का नाम टाइप करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, |
- Install बटन पर क्लिक करते ही आपका ऐप डाउनलोड हो जाएगा |
चलते चलते
जैसा कि हमने आपको बताया कि आखिर अपने android phone मे ऐप डाउनलोड कैसे करें, play store से एप डाउनलोड कैसे करें, apk के माध्यम से ऐप डाउनलोड कैसे करें, उम्मीद है यह सब जान लेने के बाद अब आपको कहीं और इसके लिए खोजना नहीं पड़ेगा, चुकी प्ले स्टोर एक बहुत ही genuine platform है जहां से सबसे ज्यादा ऐप डाउनलोड किए जाते हैं परंतु अभी भी कई एप्स ऐसे हैं जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि वे प्ले स्टोर के guidelines और community standard को फॉलो नहीं करते | एप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको उसके apk file के माध्यम से ही उसे install करना होगा | जिसके लिए आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं |
अगर आप whatsapp के कुछ अलग तरीके का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं और अतिरिक्त सुविधाएं चाहते हैं तो fm whatsapp आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है |
संबंधित लेख : fm whatsapp डाउनलोड कैसे करें
0 टिप्पणियाँ