रेफरल कोड क्या होता है, रेफरल कोड से क्या फायदे और क्या नुकसान है, क्या रेफरल कोड सेफ है ? और भी , बहुत कुछ आप जब भी इन सवालों को सुनते होंगे तो आपके मन में होता होगा कि भाई आखिर यह रेफरल कोड क्या बला है , आपको बताते हैं कि रेफरल कोड क्या होता है ?
आपने अपने दोस्तों के साथ अक्सर सुना होगा कि भाई उसे मेरा रेफरल कोड दे दो, कुछ पैसे या बोनस उसे भी मिल जाएंगे और कुछ मुझे भी मिल जाएंगे |
इन सबके अतिरिक्त आपने किसी ऐसे ऐप में देखा होगा जिसे आप अपने अपने डिवाइस में इंस्टॉल किया हो हमें रेफरल कोड मांगा जाता है | वहां पर हमारे इस सवाल की उत्सुकता थोड़ी और बढ़ जाती है कि भाई रेफरल कोड होता क्या है और यह हमें हर जगह क्यों मांगा जाता है ?
Airtel का data कैसे check करें
माफ कीजिएगा मैंने ऊपर कई बार रेफरल कोड क्या होता है का जिक्र किया, जिससे आपको थोड़ी बोरियत भी महसूस हुई होगी, परंतु मेरे बार-बार कहने का उद्देश्य आपके उत्सुकता को और बढ़ाना था।
जिसके बाद आप रेफरल कोड से संबंधित कोई भी संकोच शेष ना रह जाए|वैसे तो रेफरल कोड कोई बड़ी चीज नहीं है और यह 99% जगहों पर अनिवार्य नहीं होता क्योंकि हो सकता है आपने कोई एप या वेबसाइट पर विजिट बिना किसी के मदद के किया हो या बिना किसी के बताए किया तो आपको उस जगह रेफरल कोड की जरूरत नहीं होती |
परंतु हर जगह देख देख कर हम परेशान जरूर हो जाते हैं कि आखिर रेफरल कोड होता क्या है और क्यों यह हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा ?
तो चलिए आपके सवाल का उत्तर दे ही देते हैं और आपको पूरी विस्तार पूर्वक बताते हैं कि आखिर यह रेफरल कोड क्या होता है और हमें किन जगहों पर इसकी आवश्यकता हो सकती है ?
रेफरल कोड क्या है ?
रेफरल कोड के बारे में जाने के लिए, पहले अगर रेफरल शब्द पर गौर फरमाया जाए तो यह शब्द अंग्रेजी के refer से बना है, इसमें el प्रत्यय जोड़ा गया है इसका अर्थ किया जाने वाला होता है |
यानी अगर हम रेफरल कोड के शाब्दिक अर्थ की बात करें तो रेफर किया जाने वाला कोड ही रेफरल कोड कहलाता है |
दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि कि अगर हमने कोई ऐप इंस्टॉल किया और अपने किसी दोस्त को भी ऐसा करने को कहा तो आप जब उसे उस ऐप का लिंक भेजेंगे, और वह उसे इंस्टॉल करेगा तो उसे वहां रेफरल कोड डालने को कहा जाएगा जो कि आप उसे देंगे और वहां वह उसे भर देगा |
ऐसा करने से वह व्यक्ति आपके द्वारा उस ऐप पर आमंत्रित माना जाएगा, ऐसा करने पर बहुत सारे ऐप्स रेफर करने वाले को reward भी प्रदान करते हैं और उसे इंस्टॉल करने वाले को भी |
Account number से bank balance कैसे चेक करें
तो एक चीज तो पूरी तरह स्पष्ट हो गया की रेफरल कोड कोई गलत कदम नहीं है यानी अगर हम किसी के रेफरल कोड के जरिए किसी भी ऐप पर पहुंचते हैं तो ना तो हमारी जानकारियां हमें रेफर करने वाले तक पहुंचती है और ना ही हम उसके अधीन होते हैं |
Referral code meaning in hindi
वैसे तो मैंने आपके ऊपर में स्पष्ट कर ही दिया की रेफरल कोड को हिंदी में हम क्या कहते परंतु अगर इसके परिभाषा की बात करें तो हम कह सकते हैं कि :
किसी खास numbers और alphabets के मिश्रण से बना वह खास कोड जिसे हमें किसी के द्वारा आमंत्रण के रूप में भेजा जाता है यानी रेफर किया जाता है, रेफरल कोड कहलाता है |
घबराइए मत ऐसे परिभाषा आपको परीक्षा भवन में लिखने को नहीं मिलेंगे | ध्यान दीजिएगा यहां मैंने खास शब्द का उपयोग इसलिए किया है क्योंकि यह सबका अलग अलग होता है और यह अपने आप में सबसे खास होता है |
रेफरल कोड के उपयोग
रेफरल कोड का उपयोग सभी के लिए अलग अलग होता है यानी कि अगर हम रेफर करने वाले की बात करें तो उसका अलग उपयोग है वही उस खास एप के दृष्टिकोण से इसका अलग उपयोग है |
सबसे पहले अगर हमारे पर करने वाले की बात करें तो जो व्यक्ति किसी को रेफरल कोड भेजता है और उसे अपने जरिए आमंत्रित करता है उसे जरूर कुछ ना कुछ रिवॉर्ड मिलता है चाहे वह उस खास ऐप के लिए coins हो या कोई cash prize |
ऐसा करने से उसका सर्किल भी बढ़ता है जिससे वह उस खास एप पर reputed होता है |
वहीं अगर हम ऐप के दृष्टिकोण से बात करें इससे सबसे बड़ा फायदा उसे यह होता है कि उसके उपयोगकर्ताओं में वृद्धि होती है, उसके downloads बढ़ते हैं |
और वह एक अच्छा खासा चर्चित ऐप की गिनती में आने लगता है| ऐसा हमें बहुत देखने को मिलता है कि जो नए-नए ऐप आते हैं वह ऐसे ऑफर बहुत ज्यादा पेश करते हैं |
रेफरल कोड कैसे बनाएं
दोस्तों अगर आपको पता चल गया है रेफरल कोड क्या होता है तो एक नजर डालते हैं हम कैसे एक रेफरल कोड बना सकते हैं और अपने दोस्तों को उसके जरिए आमंत्रित कर सकते हैं साथ ही साथ कुछ reward भी पा सकते हैं | ऐसा करना बहुत आसान है जिसके बारे में मैं आपको बताऊंगा :
सबसे पहले कोई ऐसा ऐप इंस्टॉल करें जिसे आप रेफर करना चाहते हैं और रेफर करने पर उस ऐप में खास रिकॉर्ड जरूर मिलता हो |
इस ऐप को इंस्टॉल कर लेने के बाद, आपको refer a friend या invite के विकल्प पर जाना है |
वहां से आप चाहे तो copy link पर क्लिक कर उसे अपने दोस्त के inbox मैं paste कर उसे भेज सकते हैं | अन्यथा उसे उस खास ऐप से ही भेज सकते हैं |
Facebook profile lock कैसे करें
जब आपका दोस्त उस ऐप को इंस्टॉल कर लेगा, और log in page पर आएगा, तो वहां पर उसे आप Have a referral code पर जाने को कहें और वहां पर आपके द्वारा भेजा गया खास REFERRAL CODE डालने को कहें |
वह जैसे ही आपके रेफरल कोड के द्वारा उस ऐप में enter करेगा, वह आपके द्वारा आमंत्रित माना जाएगा |
चर्चित रेफरल कोड वाले एप्स
वैसे तो आजकल बहुत सारे नहीं तो कहें कि अधिकतर सभी ऐप्स में refer का विकल्प होता है परंतु सभी जगह हमें वैसे rewards देखने को नहीं मिलते जिसकी हमें तलाश होती है |
यह तो वही बात हो गई ना दोस्त को मनाओ भी और आपके मनाने के बाद वह उसे इंस्टॉल भी करें और आपको घंटा कुछ ना मिले |
बहुत बेदर्दी सा महसूस होगा पर कोई बात नहीं कुछ ऐसे एप्स है जिसके referral code बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और हमें अच्छे खासे रिकॉर्ड देते हैं जिसके बारे में मैंने नीचे आपको बताया है :
1. Google task mate referral code
यह गूगल द्वारा विकसित एक ऐसा ऐप है जो आपको simple tasks को पूरे करने के बदले पैसे देता है |
यहां पर आपको प्रतिदिन विभिन्न विभिन्न प्रकार के task देखने को मिलते हैं जो कि पूरी दुनिया के लोगों द्वारा डाले जाते हैं जैसे कि :
- अपने आसपास के किसी एक अच्छे से रेस्टोरेंट का फोटो खींचे,
- सर्वे के प्रश्नों का उत्तर दें और अपनी राय दें,
- किसी एक भाषा को दूसरे भाषा में translate करें
- English जैसे विश्व स्तरीय भाषा को अपने क्षेत्रीय भाषा में बदलें
ऐसे बहुत सारे task आपको देखने को मिल जाते हैं जिसके बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं आप बस इस ऐप को इंस्टॉल कर इसमें हिस्सा ले सकते हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसमें जो आपके पसंद का ना हो आप उसे skip भी कर सकते हैं|
आपको इस ऐप में पैसे आपके स्थानीय मुद्रा में ही दी जाती है जो कि एक प्रोसेस द्वारा संचालित होता है |
अगर आप इस ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अगर हो तो हमारे रेफरल कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
REFERRAL CODE : XVY23TBP
2. Paytm first games referral code
यह paytm द्वारा विकसित एक fantasy gaming app है, जिस पर आप चाहे तो fantasy sports खेल कर पैसे कमा सकते हैं | क्योंकि यह paytm द्वारा संचालित है तो इसमें withdraw संबंधी कोई अड़चन ही नहीं आती है | और यही कारण है कि लोग इस पर ज्यादा विश्वास भी करते हैं |
और अगर आप चाहे तो इस पर भी अपने दोस्तों को आमंत्रित कर पैसे कमा सकते हैं, नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आपका इच्छा तो आप हमारे रेफरल कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
REFERRAL CODE : bprjha579
3. CASH KARO referral code
यह एक कैशबैक संबंधी ऐप है जिसमें आपको विभिन्न जगहों से शॉपिंग करने पर भारी मात्रा में कैशबैक प्राप्त होता है, और यह आजकल बहुत चर्चित है |
और इसी वजह से इसका रेफरल कोड भी चर्चा में है, इस ऐप में आपको विभिन्न विभिन्न चर्चित plateform जैसे flipkart, amazon पर शॉपिंग करने के बदले आपको कैशबैक मिलता है | इसके साथ ही अगर आप अपने दोस्त को इस ऐप पर आमंत्रित करते हैं तो आपको उसके कैशबैक का 10% हिस्सा मिलता है | एकता बताया गया है कि आप इस ऐप के जरिए शॉपिंग कर 1 साल में ₹50000 से भी ज्यादा की बचत कर सकते हैं |
तो अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और हमारे रेफरल कोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं :
REFERRAL CODE : MBbW7G1byjb
4. Dream 11 referral code
Dream11 Sporta Technologies Private Limited ("Dream11") का प्रमुख ब्रांड है। आप ड्रीम 11 के माध्यम से, क्रिकेट आधारित, फुटबॉल आधारित, बास्केटबॉल आधारित, वॉलीबॉल आधारित, हॉकी आधारित, बेसबॉल आधारित, हैंडबॉल आधारित, अमेरिकी फुटबॉल आधारित और कबड्डी जैसे खेलों पर पैसे लगाकर पैसे जीत सकते हैं।
यहां इस्तेमाल किए गए ड्रीम 11 को ड्रीम 11 और ड्रीम 11 ऐप के सामूहिक संदर्भ के रूप में माना जाता है ।
यह भी एक fantasy gaming platform ही है और आप यहां से भी fantasy sports खेल कर पैसे कमा सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों को रेफर कर रेफरल कोड के जरिए अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं, इसके साथ ही रेफर करने पर आपके दोस्त को भी इस ऐप से अच्छा खर्चा कैश बोनस प्राप्त होता है |
यह सबसे चर्चित और विश्वसनीय fantasy gaming pakteform माना जाता है, क्योंकि यह अपने उपयोगकर्ताओं की सारी जानकारी रखता है और उसे गोपनीय भी बनाए रखता है |
क्योंकि यह एक तरह से सटे जैसा खेल है, इसीलिए आप इसे प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं परंतु अगर आप भी fantasy gaming मैं intrested है तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
अगर आप चाहे तो हमारे रेफरल कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा खासा cash bonus भी प्राप्त होगा :
official Dream11 App
REFERRAL CODE : SADHAN136WX
5. WINZO referral code
दरअसल यह एक गेमिंग प्लेटफार्म है जहां आप विभिन्न तरीकों के गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ इसे रेफर कर 10 से 20% तक की बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं |
WinZO प्लेटफॉर्म पर गेम, भाषाओं और रोमांचक फॉर्मेट की संख्या के हिसाब से भारत में सबसे बड़ा सोशल गेमिंग ऐप है। WinZO केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है।
WinZO केवल उन भारतीय राज्यों में उपलब्ध है जहां नियमों द्वारा कौशल गेमिंग की अनुमति है।
WinZO इनवाइट फ्रेंड्स प्रोग्राम आपको WinZO ("प्रोग्राम") में शामिल होने के लिए दोस्तों को आमंत्रित करने देता है।
इस घटना में कि आप और आपका referral friend मानदंडों को पूरा करते हैं और इन शर्तों में निर्दिष्ट सभी चरणों को पूरा करते हैं, आप और आपका मित्र WinZO से रुपये तक का नकद बोनस कमा सकते हैं।
विंजो एप में बोनस के रूप में ₹100 रेफरल के तौर पर दिए जाते हैं, अगर आप किसी के रेफरल से पिंजू ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपको भी ₹100 का बोनस प्राप्त हो सकता है ..
इसकी इस ऐप में बहुत सारे ऐसे गेम्स हैं जिससे आप आसानी से खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं, और यह बहुत चर्चित भी माना जाता है |
इस ऐप में 10,000 से भी ज्यादा गेम देखने को आपको मिलता है, आप चाहें तो अपने पसंदीदा गेम को भी इस ऐप के जरिए खेल कर पैसे कमा सकते हैं
जैसे कि अगर आपको फ्री फायर पसंद है आप उससे विंजो एप पर खेलेंगे तो आपको उस गेम को खेलने के लिए पैसे भी मिलेंगे जो कि एक अच्छी बात है और साथ ही साथ अगर आप अपने रेफरल कोड के जरिए किसी को आमंत्रित करते हैं तो आपको उसके बदले भी अच्छे rewards मिलेंगे |
अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते और हमारे रेफरल कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं :
REFERRAL CODE : VIV42602
मेरी ओर से
तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको अब मन में यह सवाल नहीं रह गया होगा कि आखिर रेफरल कोड क्या होता है ? हम कैसे अपने रेफरल कोड के जरिए किसी को आमंत्रित कर सकते हैं, और इसके क्या क्या फायदे हैं |
ऐसा हो सकता है कि कई जगहों पर हमारे बताएं अनुसार कैशबैक आपको ना मिले, क्योंकि आए दिनों ही इसके नियम बदलते रहते हैं जिसको लेकर इस में भिन्नता आ सकती है अगर आपको किसी खास app का रेफरल कोड चाहिए तो नीचे कमेंट सेक्शन में इसे जरूर बताएं |
0 टिप्पणियाँ