बालक शब्द रूप - संस्कृत व्याकरण । Balak shabd roop

जब भी हम किसी शब्द रूप के बारे में बात करते है तो उसमें सबसे प्रमुख हमारे बीच बालक के शब्दरूप को माना जाता है 

ऐसा इसलिए क्योंकि हम अपने बाल्यावस्था से ही बालक स्वरूप को पढ़ते आए हैं और यह हमें सबसे अधिक सरल लगता है जबकि ऐसा कोई बात नहीं है| 

अगर हम चाहें तो अन्य शब्द रूप को भी बालक शब्दरूप के भांति याद कर आसानी से लिख सकते हैं चूँकि बालक एक अकारांत पुल्लिंग शब्द है 

और ऐसा इकलौता बालक शब्द रूप ही नहीं है अन्य अकारांत पुल्लिंग शब्दों का भी हम बालक शब्द रूप की भाँति शब्द रूप लिख सकते हैं ।


अकारांत पुलिंग वाले शब्द

बालक शब्द रूप को जानने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है, की ऐसे कौन-कौन और सही शब्द है जो बालक शब्द रूप के भांति कार्य करते हैं। 

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे शब्दों के बारे में जो कि बिल्कुल बालक शब्द रूप के समान कार्य करता है एवं उनका शब्द रूप हम बालक शब्द रूप के आधार पर ही बना सकते हैं। 

गज, घट, पट, मोहन, लक्ष्मण, नगर, विस्तार, कुक्कुट, वृक्ष, लाभ, पुरुष, मनुष्य, लोग, बोध, ग्राम, देव, पर्वत, चंद्र, जनक, अस्त्र, क्षत्रिय, छात्र, शिष्य, ईश्वर, पुत्र, असुर, भक्त। 

जैसा कि आप ऊपर के शब्दों में देख रहे होंगे कि सभी शब्दों के आखिर में अ आता है ,अर्थात यह सभी अकारांत हैं एवं यह सभी पुल्लिंग शब्द है इसीलिए इन्हें अकारांत पुल्लिंग कहा जाता है। 

बालक शब्द रूप

अब आपकी बेसब्री का ज्यादा ही था ना लेते हुए चलिए आपको बताते हैं बालक शब्द रूप -

विभक्ति  एकवचनद्विवचन बहुवचन 
प्रथमा बालकः बालकौ बालकाः
द्वितीया  बालकम् बालकौ बालकान्
तृतीया बालकेन बालकाभ्याम् बालकैः
चतुर्थी बालकाय बालकाभ्याम् बालकेभ्यः
पञ्चमी बालकात्/ बालकद् बालकाभ्याम् बालकेभ्यः
षष्ठी बालकस्य बालकयोः बालकानाम्
सप्तमी बालके बालकयोः बालकेषु
सम्बोधन हे बालक! हे बालकौ! हे बालकाः!

"बालक शब्द रूप " written in sanskrit language with desired tables and blog logo and url

बालक शब्द रूप से अन्य शब्द रूप कैसे बनाएं

अगर आप बालक शब्द रूप से अन्य शब्द रूप बनाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस बालक के जगह पर आपको उस शब्द का प्रयोग कर देना है जिसका आप ज्ञात करना चाहते हैं।  

अन्य महत्वपूर्ण संस्कृत शब्द रूप 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

© 2022 Blog Adda News All Rights Reversed